OnePlus 12R Specifications & Price in India: जाने क्या है भारत में इस तगड़े फोन की कीमत

Priyanshu Singh
By -
0
दोस्तों मैं आपको इस लेख में OnePlus 12R Specifications और OnePlus 12R price in India के बारे में बताने वाला हूँ, क्योंकि फोन लेने से पहले यह जानना बहुत जरूरी होता है कि कंपनी द्वारा फोन में किस तरह का फिच्रस, कैमरा क्वालिटी और किस तरह की बैटरी बैकअप दिया गया है, फोन की सभी जानकारी निचे दी गई है। 
OnePlus 12R Specifications
OnePlus 12R Specifications
OnePlus 12R Specifications
यह फोन Android v14 के साथ जनवरी के महीने में भारत में लांच किया गया है. इस फोन में आपको 50MP के कैमरे के साथ 6.78 inch का AMOLED Display के साथ देखने को मिल जाऐगा। इस 5G फोन में आपको ऐसे ही ओर कई सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाएगे। 
OnePlus 12R Display
फोन में आपको 6.78 inch FullHD + AMOLED display Gorilla Glass की मजबूती के साथ देखने को मिल जाएगा, और साथ में 1264 x 2780 pixels और 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी फोन में कपनी द्वारा दिया गया है। 
OnePlus 12R Camera
OnePlus 12R Camera
OnePlus 12R Camera
कंपनी द्वारा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर भी देखने को मिल जाएगा और वह भी OIS के साथ सेल्फी कैमरे की बात करे तो 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाऐगा। आप इस फोन में 4k पर UHD Video Recording कर सकते हो। 
OnePlus 12R Battery
फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है और साथ में कंपनी द्वारा 100W का Supervooc charger दिया गया है। 
 OnePlus 12R Storage
फोन का प्रयोग अच्छे ढंग से करने के लिए फोन में अच्छे स्टोरेज और पावरफुल रैम का होना बहुत ही जरूरी होता है, कंपनी ने इस बात का ध्यान रखते हुए फोन में 8GB+128GB और 16GB+256GB के इंटरनल स्टोरेज को दिया है।
 OnePlus 12R Price in India
बात करें फोन के प्राइस की तो आपको यह फोन 8GB + 128GB के साथ ₹38,374 रूपये का मिल जाऐगा और 16GB + 256GB का ₹45,205 रूपये का मिल जाऐगा। 
• लेकिन अगर आप इस फोन को Axis Credit Card से लेतो हो तो ₹1919 रूपये की छूट देखने को मिल जाऐगी। 
OnePlus 12R Buy Online
दोस्तों आपने फोन के सारे फीचर्स तो जान लिये लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की इस फोन को कहा से खरीदे तो आप यह फोन Amazon, Flipkart और OnePlus की खुद की वेबसाइट से खरीद सकते हो। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)