Vivo V30 Pro review in Hindi | भारत में इतनी होगी V30 Pro की कीमत

Priyanshu Singh
By -
0

 Vivo V30 Pro review in Hindi | भारत में इतनी होगी V30 Pro की कीमत

Vivo V30 Pro review in Hindi | भारत में इतनी होगी V30 Pro की कीमत


               Vivo V30 Pro review in Hindi

दोस्तों आप सभी को पता है कि Vivo कंपनी ने अपनी एक फोन की V सीरीज शुरू की हुई है. जिसमें उन्होंने अभी तक V सीरीज के बहुत सारे फोन मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं, जिसमें से Vivo ने अपना एक नया फोन Vivo V30 Pro 5G 7 मार्च को भारत में लॉन्च किया है. इस फोन में आपको 6.78 inch का full HD + AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा और वह भी 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ.

जैसा कि आपको बता दूं कि Vivo V30 और Vivo V30 Pro 5G के सारे फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं, इन दोनों फोन में बस थोड़ा बहुत ही फर्क है. फोन के बारे में अच्छे से जानने के लिए लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें। 

         

  Vivo V30 Pro 5G Price

V30 Pro 5G की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिसमें इसके बेस वेरिएंट की बात करें तो 8GB RAM+256GB ROM की कीमत 41,999 रुपए है और वही इसका बड़ा वेरिएंट 12GB RAM+512GB ROM की कीमत 46,999 रुपए है.

• लेकिन अगर आप इस फोन को SBI के क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से लेते हैं, तो आपको 4,700 रुपए तक का फोन पर डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा.

         

         Vivo V30 Pro 5G Camera

बात करें फोन के कैमरे की तो Vivo V30 Pro 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलने वाला है, जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रावाइड सेंसर और 50 मेगापिक्सल का ही माइक्रो सेंसर देखने को मिल जाएगा. बात करें फोन के सेल्फी कैमरे की तो आपको 50 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाला है.

         

           Vivo V30 Pro 5G Display

इस फोन में आपको 2800×1260 Pixels के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी का AMOLED डिस्पले देखने को मिल जाएगा और साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ SCHOTT XENSATION PROTECTION डिस्प्ले की मजबूती भी देखने को मिल जाएगी.

    

        Vivo V30 Pro 5G Processor

बात करें फोन के प्रोसेसर की तो कंपनी ने फोन को 8200 डाइमेंसिटी के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर में लॉन्च किया है, जो 3.1GHz की स्पीड तक रन कर सकता है और यह फोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 पर काम करेगा.

      

          Vivo V30 Pro 5G Battery

 Vivo V30 Pro 5G में 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आपको एक 80W का चार्जर और टाइप सी केबल भी देखने को मिल जाएगा.


          Vivo V30 Pro 5G HIGHLIGHTS

SpecificationsDetails
General
Thickness7.5 mm
Weight188 g
Display
TypeAMOLED
Size6.78 inches
Resolution1260 x 2800 pixels
Pixel Density453 ppi
HDRHDR10+, 2800 nits (peak)
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate300 Hz
NotchPunch Hole
Camera
Rear Camera50 MP + 50 MP + 50 MP Triple with OIS
Front Camera50 MP
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Main SensorSony IMX920
Portrait SensorSony IMX816
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 8200
Processor3.1 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Storage256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging80 W FlashCharge
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo
Water ResistanceNot Waterproof

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)