Samsung Galaxy M55 और M15 में क्या है खास जो बनाता है इन फोन को सभी फोन से अलग

Priyanshu Singh
By -
0

 दोस्तों मैं आपको इस लेख में Samsung Galaxy M55 और M15 के बारे में पूरी जानकारी दूंगा. इस लेख में मैं आपको इन दोनों फोन के सारे फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में बताने वाला हूँ. जो इन फोन को सबसे अलग बनाता है. दोनों फोन की सारी जानकारी नीचे दी गई है इसलिए लेख को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें.

Samsung Galaxy M55 और M15 में क्या है खास जो बनाता है इन फोन को सभी फोन से अलग
Samsung Galaxy M55 & M15

Samsung Galaxy M55 और M15 के Specifications क्या-क्या है?
Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy M55 में 6.67 इंच का सुपर अमोलेड प्लस स्क्रीन डिस्प्ले दिया हुआ है. फोन में आपको Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा. फोटो लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रेयर कैमरा देखने को मिल जाएगा.
अब बात करते हैं Samsung Galaxy M15 स्मार्टफोन की तो इस फोन में 6.45 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी इस फोन में भी Android v14 का ही ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. फोटो लेने के लिए इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल का ही ट्रिपल रेयर कैमरा दिया गया.

Read Also-SAMSUNG GALAXY F15 5G - FULL REVIEW IN HINDI
Samsung Galaxy M55 और M15 का Display कैसा है?
Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सुपर अमोलेड प्लस स्क्रीन डिस्प्ले दिया हुआ है, 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ. 1080 x 2400 के pixels भी फोन में देखने को मिल जाऐगा. फोन में आपको Punch Hole Display देखने को मिल जाऐगी. इस स्मार्टफोन में 1000 nits की Brightness दी गई है.
ओर वही Samsung Galaxy M15 में आपको 6.45 इंच का सुपर अमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले दिया हुआ है, 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ. 1080 x 2340 के Pixels भी फोन में देखने को मिल जाऐगे. फोन में आपको Water Drop Notch Display देखने को मिल जाऐगी. इस स्मार्टफोन में 800nits की brightness दी गई है.
Samsung Galaxy M55 और M15 का Camera कैसा है?
बात करे स्मार्टफोन के कैमरे की तो Samsung Galaxy M55 में 50MP + 5MP + 2MP का Triple Rear Camera देखने को मिल जाऐगा. फोन में आप 4K @ 30 fps पर UHD वीडियो रिकोर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी लेने के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया.
ओर वही Samsung Galaxy M15 में 50MP + 5MP + 2MP का Triple Rear Camera देखने को मिल जाऐगा. फोन में आप 1080p @ 30 fps पर FHD वीडियो रिकोर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी लेने के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया.
Samsung Galaxy M55 और M15 का Processor कैसा है?
बात करे फोन के प्रोसेसर की तो Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 Chipset का प्रोसेसर दिया गया है Octa Core के प्रोसेसर कोर के साथ. यह प्रोसेसर फोन में 2.4 GHz के प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करेगा.
ओर वही Samsung Galaxy M15 में आपको Mediatek Dimensity 6100 Plus Chipset का प्रोसेसर दिया गया है Octa Core के प्रोसेसर कोर के साथ. यह प्रोसेसर फोन में 2.2 GHz के प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करेगा.
Samsung Galaxy M55 और M15 की बैटरी कैसी है?
Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए साथ में 45W का Fast Charger देखने को मिल जाऐगा। जिससे आप अपना फोन लगभग 45 मिनट में पूरा चार्ज कर पाऐगे.
ओर वही Samsung Galaxy M15 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए साथ में 25W का Fast Charger देखने को मिल जाऐगा। जिससे आप अपना फोन लगभग 1 घंटे 30 मिनट में पूरा चार्ज कर पाऐगे.

Read Also-Infinix Hot 40i VS Tecno Pova 6 Pro 5G में से आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए | Full Review in Hindi
Samsung Galaxy M55 और M15 किस किस Storage में मिलेगा?
Samsung Galaxy M55 को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लान्च किया है. इसका बेस वेरिएंट आपको 8GB+128GB के स्टोरेज के साथ, दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB के साथ और तीसरा वेरिएंट 12GB+256GB के स्टोरेज के साथ मिल जाऐगा. आप इस फोन में 1TB तक का मैमोरी कार्ड भी डाल सकते हैं.
ओर वही Samsung Galaxy M15 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लान्च किया है. इसका बेस वेरिएंट आपको 4GB+128GB के स्टोरेज के साथ और बड़ा वेरिएंट 6GB+128GB के स्टोरेज के साथ मिल जाऐगा. आप इस फोन में 1TB तक का मैमोरी कार्ड भी डाल सकते हैं.
Samsung Galaxy M55 और M15 की भारत में कीमत क्या है?
कीमत की बात करे तो Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन आपको 8GB+128GB के स्टोरेज के साथ ₹26,999 रुपए का, 8GB+256GB के स्टोरेज के साथ ₹29,999 रुपए का और 12GB+256GB के स्टोरेज के साथ ₹32,999 रुपए का मिल जाऐगा. यह कीमत फोन की Amazon पर देखने को मिलेगी.
ओर वही Samsung Galaxy M15 आपको 4GB+128GB के स्टोरेज ₹13,397 रुपए का और 6GB+128GB के स्टोरेज के साथ ₹14,178 रुपए का मिल जाऐगा. यह कीमत आपको Flipkart पर देखने को मिलेगी.
Samsung Galaxy M55 और M15 भारत में कब लान्च हुआ था?
यह दोनों फोन को कंपनी ने भारत में एक साथ 8 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:00 बजे लान्च किया था.
Samsung Galaxy M55 और M15 कहाँ-कहाँ मिल रहा है?
Samsung Galaxy M55 और M15 यह दोनों फोन आपको Flipkart, Amazon और Samsung की खुद की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)