Realme 12X 5G Vs Realme 11x 5G में से कौन सा फोन है आपके लिए सबसे बेस्ट

Priyanshu Singh
By -
0

 

Realme 12X 5G Vs Realme 11x 5G में से कौन सा फोन है आपके लिए सबसे बेस्ट
Realme 12x 5G vs Realme 11x 5G 

दोस्तों आए दिन लगभग फोन की सारी कंपनियां अपने नए फोन को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. तो इसी बीच जानी मानी Realme कंपनी ने भी अपने दो नए फोन Realme 12X 5G और Realme 11x 5G मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं. दोनों फोन एक ही कंपनी के और एक ही पापुलर सीरीज X के होने के कारण लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कौन से फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ज्यादा अच्छे है. तो मैं आपको इस लेख में इन दोनों फोन की सारी जानकारी दूंगा और आखिरी में यह भी बताऊंगा कि कौन सा फोन ज्यादा अच्छा है. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें.
Realme 12X 5G Vs Realme 11x 5G Specifications
Realme 12X 5G में आपको Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा. यह फोन भारत में 21 March 2024 को लांच किया गया है. बात करें इस फोन के कीमत की तो आपको यह फोन 8GB+128GB के स्टोरेज के साथ ₹14,999 रुपए का मिल जाएगा. यह कीमत आपको केवल Flipkart पर ही देखने को मिलेगी.
ओर वही Realme 11x 5G में आपको Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा. यह फोन भारत में 23 August 2023 को लांच किया गया है. बात करें इस फोन के कीमत की तो आपको यह फोन 8GB+128GB के स्टोरेज के साथ ₹15,999 रुपए का मिल जाएगा. यह कीमत आपको केवल Flipkart पर ही देखने को मिलेगी.
Realme 12X 5G Vs Realme 11x 5G का Display
डिस्प्ले की बात करें तो Realme 12X 5G में 6.72 इंच का IPS स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, 1080 x 2400  के Pixels रेट के साथ फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाए, 240Hz का Touch Sampling Rate के साथ डिस्प्ले में पंच होल डिस्पले देखने को मिल जाऐगी.
ओर वही Realme 11x 5G में 6.72 इंच का IPS स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, 1080 x 2400  के Pixels रेट के साथ फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाए, 180Hz का Touch Sampling Rate के साथ 550nits की Maximum Brightness के साथ पंच होल डिस्पले दी गई है.
दोनों फोन की डिस्प्ले कंपनी ने एक जैसी ही बनाई है. दोनों ही फोन की डिस्प्ले में कोई फर्क नहीं है. इसलिए डिस्प्ले के मामले में दोनों फोन ही सही है.
Realme 12X 5G Vs Realme 11x 5G का Camera
Realme 12X 5G में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. आप इस फोन में 1080p पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाएगा.
ओर वही Realme 11x 5G स्मार्टफोन में आपको 64 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. आप इस फोन में 1080p पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाएगा.
दोनों फोन के कैमरे में से Realme 11x 5G का कैमरा ज्यादा अच्छा है. क्योंकि इस फोन में आपको Realme 12X 5G से ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाऐगा.
Realme 12X 5G Vs Realme 11x 5G का Processor
बात करते हैं फोन के प्रोसेसर की तो Realme 12X 5G में Mediatek Dimensity 6100 Plus Chipset का प्रोसेसर दिया गया है Octa Core के प्रोसेसर कोर के साथ. यह प्रोसेसर फोन में 2.2 GHz के प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करेगा.
ओर वही Realme 11x 5G में Mediatek Dimensity 6100 Plus Chipset का प्रोसेसर दिया गया है Octa Core के प्रोसेसर कोर के साथ. यह प्रोसेसर फोन में 2.2GHz के प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करेगा.
दोनों फोन में कंपनी ने एक जैसे ही प्रोसेसर दिए है. इसलिए प्रोसेसर के मामले में दोनों फोन सही है.
Realme 12X 5G Vs Realme 11x 5G की Battery
Realme 12X 5G में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W की SUPERVOOC चार्जिंग दी गई है और फोन में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है .
ओर वही Realme 11x 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W का SUPERVOOC चार्जर मिल जाएगा.
बैटरी के मामले में Realme 12X 5G ज्यादा अच्छा है. क्योंकि इस फोन का चार्जर Realme 11x 5G से ज्यादा पावरफुल है.
Realme 12X 5G Vs Realme 11x 5G Price in India
अब बात करते हैं फोन की कीमत की तो आपको Realme 12X 5G 4GB+128GB के वेरिएंट के साथ ₹11,999 रुपए का मिल जाऐगा और दूसरा वेरिएंट 6GB+128GB के स्टोरेज के साथ ₹13,499 का मिल जाऐगा और इसका बड़ा वेरिएंट 8GB+128GB के स्टोरेज के साथ ₹14,999 का मिल रहा है.
ओर वही Realme 11x 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट आपको 6GB+128GB के स्टोरेज के साथ ₹14,999 रुपए का मिल जाऐगा और दूसरा वेरिएंट 8GB+128GB के स्टोरेज पर ₹15,999 रुपए का मिलने वाला है.
यह दोनों कीमत फोन की आपको केवल Flipkart पर ही देखने को मिलेगी.
Realme 12X 5G Vs Realme 11x 5G Buy online?
इन दोनों फोन को आप अभी केवल Flipkart, Amazone और Realme की खुद की वेबसाइट से खरीद सकते है.
कौन सा फोन लेना चाहिए?
अब बात करते हैं कि कौन सा आपके लिए बेस्ट होगा. तो अगर कीमत और फिचर्स देखा जाए तो Realme 12X 5G सबसे अच्छा है. क्योंकि यह फोन कई वेरिएंट में भी है, कीमत भी Realme 11x 5G से कम है और Realme 12X 5G में फीचर्स भी सारे Realme 11x 5G से ज़्यादा है. इसलिए मेरे हिसाब से आपको Realme 12X 5G ही लेना चाहिए.


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)