Infinix Note 40 Pro 5G VS Infinix Note 40 Pro Plus 5G Specifications, Price in India, Full Review

Priyanshu Singh
By -
0

 

Infinix Note 40 Pro 5G VS Infinix Note 40 Pro Plus 5G Specifications, Price in India, Full Review

दोस्तों आए दिन लगभग फोन की सारी कंपनियां अपने फोन का नया-नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च पर लॉन्च कर रही है और कोई-कोई फोन कंपनी तो अपने एक ही मॉडल को कई वेरिएंट में लॉन्च कर रही है. जिसकी वजह से खरीदने वाले यूजर्स को फोन खरीदने में दिक्कत आ रही है उनको समझ नहीं आ रहा है कि उनको कौन सा फोन लेना चाहिए उनके लिए कौन सा फोन बेस्ट होगा.
तो इसी बीच Infinix कंपनी ने अपने पापुलर सीरीज Note को जारी रखते हुए मार्केट में अपना नया फोन Infinix Note 40 Pro को लांच कर दिया है और Infinix Note 40 Pro Plus को लॉन्च करने वाली है. लेकिन इसी बीच यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है कि इन दोनों फोन में से उनको कौन सा फोन लेना चाहिए कौन सा फोन उनके लिए बेस्ट होगा. इसलिए मैं आपको इस लेख में इन दोनों फोन के सारे फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में बताऊंगा. जिससे आप अपने लिए आसानी से फोन का चुनाव कर सकेगें. तो इस लेख को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें.

Infinix Note 40 Pro 5G VS Infinix Note 40 Pro Plus 5G Specifications
Infinix Note 40 Pro में आपको Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा. यह फोन भारत में 12 अप्रैल 2024 को लांच किया गया है. बात करें इस फोन के कीमत की तो आपको यह फोन 8GB+256GB के स्टोरेज के साथ ₹21,999 रुपए का मिल जाएगा. यह कीमत आपको केवल Flipkart पर ही देखने को मिलेगी.
ओर वही Infinix Note 40 Pro Plus में आपको Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा. बात करें फोन के लॉन्च डेट की तो कंपनी ने इस फोन के लॉन्च की अभी तक कोई तारीख नहीं बताई है. मगर कंपनी ने इस फोन को Flipkart पर Listed कर दिया है. जिससे यह पता चलता है कि कंपनी इस फोन को भी इस सप्ताह तक लान्च सकती है. बात करें इस फोन के कीमत की तो आपको यह फोन 12GB+256GB के स्टोरेज के साथ ₹24,999 रुपए का मिल जाएगा. यह कीमत आपको केवल Flipkart पर ही देखने को मिलेगी.

Infinix Note 40 Pro 5G VS Infinix Note 40 Pro Plus 5G Display
Infinix Note 40 Pro में आपको 6.78 inch FullHD + LTPS Curved AMOLED Screen डिस्प्ले देखने को मिल जाऐगी. फोन में 1080 x 2436 का pixels दिया गया है. साथ में 120Hz का Refresh Rate और 360Hz Touch Sampling Rate भी देखने को मिल जाऐगा. डिस्प्ले की मजबूती के लिए Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन दी गई है. फोन में Punch Hole Display दी गई है.
ओर वही Infinix Note 40 Pro Plus में भी कंपनी ने डिस्प्ले के सारे फिचर्स Infinix Note 40 Pro के ही दिए है. दोनों फोन की डिस्प्ले एक जैसी ही है.

Infinix Note 40 Pro 5G VS Infinix Note 40 Pro Plus 5G Camera
बात करे फोन के कैमरे की तो Infinix Note 40 Pro में 108MP + 2MP + 2MP का Triple Rear Camera का सेटअप देखने को मिल जाएगा ओर वो भी OIS की सुरक्षा के साथ. फोन में आप 2K @ 30 fps पर QHD Video Recording कर सकते हैं. सेल्फी लेने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ओर वही Infinix Note 40 Pro Plus के कैमरे में भी कंपनी ने सारे फिचर्स Infinix Note 40 Pro के ही दिए है. दोनों फोन के कैमरे एक जैसी ही है.

Infinix Note 40 Pro 5G VS Infinix Note 40 Pro Plus 5G Processor
Infinix Note 40 Pro में आपको Mediatek Dimensity 7020 Chipset का प्रोसेसर दिया गया है Octa Core के प्रोसेसर कोर के साथ. यह प्रोसेसर फोन में 2.2 GHz के प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करेगा.
ओर वही Infinix Note 40 Pro Plus में भी कंपनी ने Infinix Note 40 Pro का ही प्रोसेसर दिया हैं. दोनों फोन के प्रोसेसर फोन‌ में एक जैसे ही काम करेंगे.

Infinix Note 40 Pro 5G VS Infinix Note 40 Pro Plus 5G Battery
इस फोन में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाऐगी. बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का All Round FastCharge 2.0 का सेटअप दिया गया है. फोन में 20W का Wireless Charging मिल जाऐगा और साथ में Reverse Charging और Reverse Wireless Charging की सुविधा भी फोन में दी गई है. आप इस फोन को लगभग 45 मिनट में पूरा चार्ज कर पाऐगे.
ओर वही Infinix Note 40 Pro Plus में आपको 4600mAh की बैटरी दी गई है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W का All Round FastCharge 2.0 का सेटअप दिया गया है और साथ में 20W की Wireless MagCharge, Wireless Charging और Reverse Charging की सुविधा भी देखने को मिल जाऐगी. आप इस फोन को लगभग 25 मिनट में पूरा चार्ज कर पाऐगे.
दोनों फोन की बैटरी में से Infinix Note 40 Pro की बैटरी ज्यादा अच्छी है. क्योंकि कंपनी ने इस फोन में Infinix Note 40 Pro Plus से ज्यादा पावरफुल बैटरी दी है.

Infinix Note 40 Pro 5G VS Infinix Note 40 Pro Plus 5G Price in India
अब बात करते हैं फोन की कीमत की तो आपको Infinix Note 40 Pro 8GB+256GB के वेरिएंट पर ₹21,999 रुपए का मिल जाऐगा. फोन को कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में लान्च किया है.
ओर वही Infinix Note 40 Pro Plus को भी कंपनी ने एक वेरिएंट में लॉन्च किया है. जो आपको 12GB+256GB के स्टोरेज पर ₹24,999 रुपए का मिलने वाला है.
दोनों फोन की यह कीमत आपको केवल Flipkart पर ही देखने को मिलेगी.

Infinix Note 40 Pro 5G VS Infinix Note 40 Pro Plus 5G Buy online?
इन दोनों फोन को आप अभी केवल Flipkart और Infinix की खुद की वेबसाइट से खरीद सकते हो.


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)