Top 4 Best Curved Display Phone Under 30,000 in 2024 | ₹30 हजार में आने वाले Curved Display स्मार्टफोन

Priyanshu Singh
By -
0

 

Top 4 Best Curved Display Phone Under 30,000 in 2024 | ₹30 हजार में आने वाले Curved Display स्मार्टफोन

दोस्तों अगर आप Simple Display के स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते-करते थक गए हैं और आप एक प्रीमियम लुक देने वाला Curved Display वाला स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं. क्योंकि Curved Display फोन के लुक और डिजाइन को ओर ज्यादा बढ़ा देती है. तो आज मैं आपको ₹30,000 रुपए में आने वाले ऐसे ही Curved Display फोन के बारे में बताने वाला हूं पहले ₹30,000 रुपए में Curved Display के इतने खास स्मार्टफोन अवेलेबल नहीं थे लेकिन इस समय में 30,000 रुपए के बजट में लगभग सारी कंपनियां ही अपना नया Curved Display स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है जिनके फीचर और परफॉर्मेंस के बारे में आगे बताने वाला हूं. सारे फोन की जानकारी नीचे दी गई है, इसलिए लेख को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें.

इसे भी पढ़ें-Upcoming Mobile Phone Under ₹30000 in 2024

Honor 90 5G (12GB+512GB) (₹27,825) 

Honor 90 5G

इस फोन में आपको Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा. यह फोन भारत में 14 सितंबर 2023 को लान्च किया गया था. बात करें इस फोन के कीमत की तो आपको यह फोन 8GB+256GB के स्टोरेज के साथ ₹24,640 रुपए का है और 12GB+512GB के स्टोरेज के साथ ₹27,825 रुपए का मिल जाऐगा. यह कीमत आपको केवल Flipkart पर ही देखने को मिलेगी. 

Display- फोन में आपको 6.7 inch की AMOLED Screen दी गई है Curved Display के साथ. फोन में 1200 x 2664 का pixels दिया गया है, 120 Hz के Refresh Rate के साथ. 1600nits की Brightness दी गई है Punch Hole Display के साथ और फोन में आपको Quad-Curved Floating Screen देखने को मिल जाऐगी.

Camera- फोन में आपको 200MP+12MP+2MP का Triple Rear Camera का सेटअप देखने को मिल जाएगा. फोन में आप 4K @ 30 fps पर UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी लेने के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Processor- बात करें फोन के प्रोसेसर की तो आपको इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Chipset का प्रोसेसर दिया गया है Octa Core के प्रोसेसर कोर के साथ. यह प्रोसेसर फोन में 2.36 GHz के प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करेगा.

Battery- फोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 66W का SuperCharge का सेटअप देखने को मिल जाऐगा और साथ में आपको 5W की Reverse Charging भी देखने को मिल जाऐगी.

Storage- कंपनी ने फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है इसका बेस वेरिएंट आपको 8GB RAM + 256GB ROM के स्टोरेज में देखने को मिल जाएगा और इसका बड़ा वेरिएंट आपको 12GB RAM + 512GB ROM के स्टोरेज में देखने को मिल जाएगा. फोन के RAM को आप 5GB तक Virtual बढ़ा सकते हैं. फोन में मैमोरी कार्ड डालने की सुविधा नहीं दी गई है.

 Vivo T2 Pro 5G (8GB+256GB) (₹24,999) 

Vivo T2 Pro 5G

इस फोन में आपको Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा. यह फोन भारत में 22 सितम्बर 2023 को लान्च किया गया था. बात करें इस फोन के कीमत की तो आपको यह फोन 8GB+128GB के स्टोरेज के साथ ₹23,999 रुपए का है और 8GB+256GB के स्टोरेज के साथ ₹24,999 रुपए का मिल जाऐगा. यह कीमत आपको केवल Flipkart पर ही देखने को मिलेगी. 

Display- फोन में आपको 6.78 inch की AMOLED Screen दी गई है 3D Curved Display के साथ. फोन में 1080 x 2400  का pixels दिया गया है, 120 Hz के Refresh Rate के साथ. 1300nits की Brightness दी गई है Punch Hole Display के साथ. 

Camera- फोन में आपको 64MP+2MP का Dual Rear Camera का सेटअप देखने को मिल जाएगा. फोन में आप 1080p पर Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी लेने के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Processor- बात करें फोन के प्रोसेसर की तो आपको इस फोन में Mediatek Dimensity 7200 Chipset का प्रोसेसर दिया गया है Octa Core के प्रोसेसर कोर के साथ. यह प्रोसेसर फोन में 2.8 GHz के प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करेगा.

Battery- फोन में 4600 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 66W का Flash Charge का सेटअप देखने को मिल जाऐगा. 

Storage- कंपनी ने फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है इसका बेस वेरिएंट आपको 8GB RAM + 128GB ROM के स्टोरेज में देखने को मिल जाएगा और इसका बड़ा वेरिएंट आपको 8GB RAM + 256GB ROM के स्टोरेज में देखने को मिल जाएगा. फोन के RAM को आप 8GB तक Virtual बढ़ा सकते हैं. फोन में मैमोरी कार्ड डालने की सुविधा नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें-Top 4 Best OnePlus Smartphone Under ₹30000 in 2024

iQOO Z7 Pro 5G (8GB+256GB) (₹24,999) 

iQOO Z7 Pro 5G

 इस फोन में आपको Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा. यह फोन भारत में 31 अगस्त 2023 को लान्च किया गया था. बात करें इस फोन के कीमत की तो आपको यह फोन 8GB+128GB के स्टोरेज के साथ ₹23,999 रुपए का है और 8GB+256GB के स्टोरेज के साथ ₹24,999 रुपए का मिल जाऐगा. यह कीमत आपको केवल Amazon पर ही देखने को मिलेगी. 

Display- फोन में आपको 6.78 inch की AMOLED Screen दी गई है Curved Display के साथ. फोन में 1080 x 2400 का pixels दिया गया है, 120Hz के Refresh Rate और 1200Hz के Instant Touch Rate के साथ. 1300nits की Brightness दी गई है Punch Hole Display के साथ.  

Camera- फोन में आपको 64MP+2MP का Dual Rear Camera का सेटअप देखने को मिल जाएगा OIS की सुरक्षा के साथ. फोन में आप 1080p @ 30 fps पर Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी लेने के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Processor- बात करें फोन के प्रोसेसर की तो आपको इस फोन में Mediatek Dimensity 7200 Chipset का प्रोसेसर दिया गया है Octa Core के प्रोसेसर कोर के साथ. यह प्रोसेसर फोन में 2.8 GHz के प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करेगा.

Battery- फोन में 4600 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 66W का Fast Charging का सेटअप देखने को मिल जाऐगा और साथ में आपको Reverse Charging भी देखने को मिल जाऐगी.

Storage- कंपनी ने फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है इसका बेस वेरिएंट आपको 8GB RAM + 128GB ROM के स्टोरेज में देखने को मिल जाएगा और इसका बड़ा वेरिएंट आपको 8GB RAM + 256GB ROM के स्टोरेज में देखने को मिल जाएगा. फोन के RAM को आप 8GB तक Virtual बढ़ा सकते हैं. फोन में मैमोरी कार्ड डालने की सुविधा नहीं दी गई है.

OPPO Reno 11 (8GB+128GB) (₹26,974)

OPPO Reno 11

  इस फोन में आपको Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा. यह फोन भारत में 23 नवम्बर 2023 को लान्च किया गया था. बात करें इस फोन के कीमत की तो आपको यह फोन 8GB+128GB के स्टोरेज के साथ ₹26,974 रुपए का है और 12GB+256GB के स्टोरेज के साथ ₹37,190 रुपए का मिल जाऐगा. यह कीमत आपको केवल Amazon पर ही देखने को मिलेगी. 

Display- फोन में आपको 6.7 inch की AMOLED Screen दी गई है Curved Display के साथ. फोन में 1080 x 2412 का pixels दिया गया है, 120Hz के Refresh Rate और 240Hz के Touch Sampling Rate के साथ. 800nits की Brightness दी गई है Punch Hole Display के साथ.  

Camera- फोन में आपको 50MP+32MP+8MP का Triple Rear Camera का सेटअप देखने को मिल जाएगा OIS की सुरक्षा के साथ. फोन में आप 4K @ 30 fps पर UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी लेने के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन के कैमरे में Sony LYT600 (50MP), Sony IMX355 (8MP), Sony IMX709 (32MP) के तीन सेंसर भी दिया हुआ है.

Processor- बात करें फोन के प्रोसेसर की तो आपको इस फोन में Mediatek Dimensity 7050 Chipset का प्रोसेसर दिया गया है Octa Core के प्रोसेसर कोर के साथ. यह प्रोसेसर फोन में 2.6 GHz के प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करेगा.

Battery- फोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W का SuperVOOC Charging का सेटअप देखने को मिल जाऐगा और साथ में आपको Reverse Charging भी देखने को मिल जाऐगी.

Storage- कंपनी ने फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है इसका बेस वेरिएंट आपको 8GB RAM + 128GB ROM के स्टोरेज में देखने को मिल जाएगा और इसका बड़ा वेरिएंट आपको 12GB RAM + 256GB ROM के स्टोरेज में देखने को मिल जाएगा. फोन के RAM को आप 8GB तक Virtual बढ़ा सकते हैं. फोन में आप 2TB तक का मैमोरी कार्ड भी डाल सकते हैं.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)